जमशेदपुर :पीएम मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उनके कार्यक्रम में किसी तरह की चूक नहीं हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. खुद डीजीपी सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं. सुरक्षा के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ते की तीन हीट टीम को तैनात कर दिया गया है.
पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए सीनियर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को पूरा जिम्मा दिया गया है.
रैप की दो कंपनी को उतारा
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रैप की दो कंपनी को उतारा गया है. इसके अलावा 115 इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई, महिला टीम, बीडीडीएस की दो टीम के साथ-साथ अन्य टीम को लगाया गया है.
21 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
पीएम मोदी टाटानगर आगमन के दौरान 21 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके पहले वे सुबह 8.45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट जाएंगे. एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे.