Jamshedpur : लोक आस्था का महापर्व छठ के लेकर प्रसाशन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जमशेदपुर अक्षेस व मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत दोमुहानी, मानगो पुल के निचे के छठ घाट, मरीन ड्राइव, चेपा पुल आदि का जायजा लिया। मौके पर मौजूद संबधित पदाधिकारी एवं जुस्को प्रतिनिधि को लाईट, माइकिंग, चेंजिंग रूम, कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन तथा नदी का वैसा भाग जहां पानी की अधिकता हो वहां सूचना पट्ट लगाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा त्यौहार को लेकर जारी गाइडलाइन का पदाधिकारी अक्षरश: अनुपालन करायें। उन्होने श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।
कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश-
1. सार्वजनिक स्थान/छठ घाटों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
2. छठ घाटों पर 6 फीट की सामाजिक दूरी(दो गज की दूरी) के नियमों का अनुपालन अवश्य करें।
3. सार्वजनिक स्थलों, छठ घाटों पर पटाखे नहीं फोड़ें।
4. छठ घाटों/ सार्वजनिक जगहों पर थूकना मना है, विशेषकर पानी के अंदर ।
5. किसी भी तरह के सांस्कृतिक/मनोरंजन के कार्यक्रमों का आयोजन करने से बचें।
6. उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में छठ पूजा समिति से जिला प्रशासन सहयोग की अपेक्षा करती है ।