उपायुक्त ने सोमवारी से मिलकर कुशलक्षेम जाना, दुलार किया तथा साथ में उपायुक्त आवास लेकर आईं
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त विजया जाधव के साथ जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, गोलमुरी में अध्ययनरत अनाथ एवं एकल अभिभावक वाले बच्चों के साथ गणतंत्रता दिवस की खुशियां मनाने पहुंचे तो बच्चों की खुशी चेहरे पर देखने जैसी थी । इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, डीटीओ श्री दिनेश रजंन, डीएसई निशु कुमारी मौजूद थे। गौरतलब है कि उपायुक्त द्वारा गोद ली हुई बच्ची अनाथ सोमवारी सबर भी इसी विद्यालय में पढ़ती है, हर तीज त्यौहार के मौके पर उपायुक्त सोमवारी से मिलने जाती रही हैं, ऐसे में विद्यालय के बच्चों को भी अब उनके आने की उम्मीद हमेशा की तरह होती है जिसे पूरा होने पर वे अपनी खुशी भी जाहिर करते हैं। इस खास मौके पर बच्चों को मिठाईयां एवं खिलौने दिए गए । साथ ही बच्चों से पठन पाठन की जानकारी ली गयी।
उपायुक्त का सोमवारी सबर के प्रति विशेष स्नेह रहा है । इस मौके पर भी मां और बच्चे के बीच जैसी आत्मीयता देखने को मिली जहां उपायुक्त ने सोमवारी से उसके पठन पाठन की जानकारी ली, अच्छी आदतों को सीखने, हमेशा अनुशासन में रहने की सीख दी । साथ ही स्कूल से वापस लौटते वक्त सोमवारी को भी अपने साथ उपायुक्त आवास लेकर आईं ।