जमशेदपुर।
होली एवं शब-ए- बारात को लेकर जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। वही विधि व्यवस्था के को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने सभी पदाधिकारी को विशेष दिशा- निर्देश दिया है। वही उन्होंने जिलेवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि होलिका दहन, होली एवं शब-ए-बारात को आपसी भाईचारे के साथ मनायें एवं सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनायें रखें । एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जबरदस्ती किसी को रंग/ गुलाल नहीं लगायें । सोशल मीडिया पर आधारहीन/ भ्रामक खबरों का प्रसार नहीं करें, इसकी पुष्टि के लिए जिला कंट्रोल रूम या जिले के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने की अपील किया है ।
इसे भी पढ़ें : GOOD NEWS : रांची से गोवा हवाई सेवा 26 मार्च से होगी शुरू, 2 घंटे 25 मिनट में पहुंच जाएंगे गोवा
अपील
-
किसी भी तरह के घातक हथियार, अग्नेयास्त्र, लाठी इत्यादि लेकर नहीं चलें ।
-
सोशल नेटवर्किंग जैसे Whatsapp, Twitter, Facebook तथा अन्य प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के तथ्यहीन, भ्रामक, झूठे एवं हिंसक मैसेज व वीडियो पोस्ट नहीं करें । ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति / ग्रूप एडमिन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायगी ।
-
नशामुक्त त्यौहार मनायें । हुड़दंगबाजी नहीं करें जिससे शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बाधित हो ।
-
अश्लील / भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने नहीं बजाएं । डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित है । ध्वनि विस्तारक यंत्र Noise Pollution (Regulation & Control) Rule- 2000 की धारा (5) में निर्धारित मानक स्तर तक ही ध्वनि उत्पन्न हो तथा 10.00 बजे रात्रि से 6.00 बजे प्रातः तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जाय ।
-
होलिका दहन का कार्यक्रम ऐसे जगह आयोजित हो जहां बिजली के पोल नहीं रहे, अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर होलिका दहन नहीं करें ।