जमशेदपुर : सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में भीड़ देखते ही बन रही थी। अंतिम सोमवारी पर शिवालयों पर श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करते हुए देखा गया। टेल्को महानंद बत्ती के शिव भक्त सोनारी दोमुहानी नदी घाट पर पहुंचे और वहां से जल लेकर महिंद्रानाथ बाबा मंदिर पहुंची और जलाभिषेक कया।
पटमदा-बोड़ाम में जलाभिषेक
कटिन के डुगरी शिव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सावन के पावन अवसर पर अंतिम सोमवारी को पटमदा-बोड़ाम के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए क्षेत्र खुशहाली की कामना की। कुमीर ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो ने कहा कि ये मंदिर करीब पंद्रह वर्ष पूर्व क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी, व्यवसई सहित सभी लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कर क्षेत्र के लोगों के लिए एक मंदिर स्थापित की गई थी। मंदिर में आस-पास के इलाकों से पहुंचे महिला पुरुषों के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा के दरबार में अर्जी लगाते हैं।