Jamshedpur : जिले के विभिन्न इलाको में शनिवार को जगधात्री पूजा की धूम रही। श्रधालुओं ने पूरी आस्था के साथ मां जगधात्री की पूजा-अर्चना की। जगधात्री पूजा दुर्गा पूजा का ही एक अन्य रूप है एवं इस पूजा के फल दुर्गा पूजा की भांति ही प्राप्त होते हैं। यह पूजा हर साल आंवला नवमी के दिन होती है। माता को साड़ी और शृंगार का सामान सुहागिनों ने भेंट किया। मां दुर्गा के स्वरूप जगधात्री मां की सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीनों पूजा एक दिन ही होती है। शहर के एग्रिको चौक, बिरसानगर जोन नंबर-1, साकची, सोनारी, बिष्टूपुर, परसुडीह, बारीडीह, बागुनहातु में पूजा हुई। दोपहर में लोगों के बीच भोग का वितरण हुआ। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता की पूजा शुरू की। पूजा के साथ हवन भी किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए लोगों ने मां जगद्धात्री की पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित किया। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर इस वर्ष पूजा में भंडारा या धार्मिक प्रवचन का आयोजन नहीं हुआ। मां जगद्धात्री का प्रतिमा रविवार को विसर्जित की जायेगी।