जमशेदपुर : मकर संक्रांति पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने मकर डुबकी लगाई. इस दौरान शहर के अलग-अलग नदियों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी. नदी में अहले सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ था.
शहर के नदियों की बात करें तो महिला श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी. सोनारी के दोमुहानी नदी पर लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ था. यह नजारा सुबह से लेकर दोपहर तक बढ़ता ही जा रहा था.
तिल ग्रहण से शुरु किया गया मकर संक्रांति
मकर संक्रांति पर पहले से ही तिल ग्रहण कर दिन की शुरुआत करने की मान्यता है. सोमवार को लोगों ने ठीक ऐसा ही किया.
मकर के साथ-साथ पोंगल, टुसू, लोहड़ी बिहु एक साथ
सोमवार को जहां मकर संक्रांति है वहीं पोंगल, टुसू, लोहड़ी और बिहु की भी धूम शहर में मची हुई है. इस दिन को अलग-अलग समुदाय के लोग अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं.