जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के कोकपाड़ा टोलगेट पर देर रात चलाये गए जांच अभियान में ओवरलोड बालू लदे 3 हाईवा को सीज किया गया । इस सबंध में धालभूमगढ़ सीओ सदानंद महतो ने बताया कि 17 दिसंबर में देर रात्रि से ही नेशनल हाईवे में जांच अभियान चलाया जा रहा था जहां गुप्त सूचना के आधार पर सुबह में करीब 4:30 बजे तीन हाईवा बालू का अवैध रूप से परिवहन करते सीज किए गए । तीनों वाहन में क्षमता से ज्यादा बालू लदे थे तथा चालान की मांग करने कर किसी भी वाहन के चालक वैध चालान नहीं प्रस्तुत कर पाये जिसके बाद तीनों वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की गई।
आपको बता दें कि डीसी विजया जाधव ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में सभी सीओ को अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए थे । खनन टास्क फोर्स में शामिल सभी संबंधित पदाधिकारियों को भी जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।