जमशेदपुर : शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज का डायमंड जुबली 24, 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इसमें देश-विदेश के डॉक्टरों का डिलेगेट हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार तक 700 डेलिगेट जमशेदपुर पहुंच चुके हैं. यह जानकारी होटल रामाडा में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉक्टरों ने दी.
प्रवक्ता डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार तीन दिवसीय डायमंड जुबली समारोह अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा. पहले दिन 24 नवंबर की शाम 5 बजे इसका उद्घाटन बेल्डीह गोल्फ में होगा. कार्यक्रम रात 11 बजे तक होगा. दूसरे दिन 25 नवंबर की सुबह 9 बजे सभी डेलिगेट डिमना लेक जाएंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज और आरवीएस एकेडमी डिमना एमजीएम कॉलेज में विजिट करेंगे. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आरवीएस में होगा. तीसरे दिन 26 नवंबर को होटल रामाडा में सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
यहां के पहुंचे हुए डेलिगेट
डायमंड जुबली समारोह में भाग लेने के लिए भारत के अलावा अमेरिका, मलेशिया, यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, दुबई, मैसक्ट आदि जगहों से पहुंच गए हैं.
1967 के पहुंचे हैं डॉक्टर डॉ भरत
1967 बैच के डॉक्टर भरत पहुंचे हुए हैं. वे प्लास्टिक सर्जरी एमजीएम अस्पताल में करते थे. इसके अलावा वे अबतक 500 से भी ज्यादा लोगों के कटे और फटे लोगों का फ्री ईलाज कर चुके हैं.
प्रेसवार्ता में ये थे मौजूद
होटल रामाडा में गुरुवार को एमजीएम मेडिकल एलुमिनाई की हुई बैठक में डॉ केके सिंह, डॉ क्रांति सिंह, डॉ. अजीत सहाय, प्रेस प्रवक्ता डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ सुब्रतो, डॉ जेसी माझी, डॉ सुनिल कुमार, डॉ केपी दुबे, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ पीके सिंह, डॉ वीणा सिंह, डॉ एके लाल, डॉ भादुरी गौड़, डॉ रूपम सिंह, डॉ अमरेंद्र तिवारी, डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ रवि पांडेय, डॉ दिलीप सिंह अरोड़ा, डॉ सौरभ सिंह, डॉ सुरेंद्र कौर, डॉ महेश गोराई, डॉ अशोक कुमार आदि मौजूद थे.