जमशेदपुर : रांची-टाटा सड़क मार्ग के दशम फॉल के पास शुक्रवार को दिन के 2 बजे डीजल टैंकर अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद टैंकर में आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना को देखते हुए पुलिस सतर्क हुई और सड़क की दोनों तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया. इस बीच वाहन चालक तमाशबीन बने हुए थे. सूचना पर दमकल भी पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
जान-माल का नुकसान नहीं
घटना में डीजल टैंकर का ड्राइवर किसी तरह से टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई. अन्यथा जिस तरह से टैंकर में आग लगी थी उससे जान-माल की भी क्षति हो सकती थी. घटना को देख प्रत्यक्षदर्शी सहमे हुए थे. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है और आवागमन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.