जमशेदपुर।
एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक पर सुमन होटल के सामने शनिवार की आधी रात को अचानक आग लग गई. इस घटना में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं. इसमें सब्जी की दुकान के अलावा फल और फूल की दुकान शामिल है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. स्थानीय लोग इसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनमें विभागीय लापरवाही को लेकर रोष भी देखा गया. इससे पहले घटना की जानकारी लोगों को तब मिली जब उन्होंने आग की लपटें उठती देखी. इससे देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल के पास-पड़ोस के लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते तीन दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के अलावा क्षेत्र के समाजसेवी भी मौके पर पहुंचे. इनमें स्थानीय कांग्रेस के नेता पप्पू सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे. उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस बीच पप्पू सिंह ने पीड़ित दुकानदारों को बिजली विभाग से मुआवजा देने की भी मांग की है.