जमशेदपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के जिलिंगगोड़ा गांव के डैम में सोमवार की सुबह दो स्कूली छात्रों की स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी, वहीं सोमवार की शाम की बात करें तो शराब पीकर नशे में धुत मो. अख्तर ने डिमना लेक में स्नान करने के लिये कूद गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी. मौत के बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भी लाया गया था, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को व मानगो के दो स्कूली छात्रों की जिलिंगगोड़ा डैम में डूबने से मौत
कतर से छुट्टी पर आया था अख्तर
मो. अख्तर के बारे में उसका भांजा तूफैल ने बताया कि मामा कतर से छुट्टी लेकर कुछ दिनों पूर्व ही साकची मोहम्डन लाइन आया था. सोमवार की शाम वह तूफैल के साथ स्नान करने के लिये डिमना लेक की तरफ गया था. इसके पहले दोनों ने खूब शराब पी थी. शराब पीने के बाद मो. अख्तर ने डैम में छलांग लगायी और वह गहरे पानी में चला गया.
भांजे ने निकाला बाहर
मो. अख्तर जब डूबने लगा था तब भांजे ने ही उसे डैम से बाहर निकाला. इसके बाद उसे लेकर सीधे एमजीएम अस्पताल में पहुंचा. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर परिजन एमजीएम अस्पताल भी पहुंचे हुये थे, लेकिन वे यहां से टीएमएच लेकर पहुंचे थे. यहां पर भी डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मो. अख्तर शादी-शुदा था और उसके घर में पत्नी के अलावा एक बेटी भी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आंधी में पेड़ गिरने से फल बिक्रेता की मौत