जमशेदपुर : डिमना के मधुसुदन देवेंद्र लोक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 में रविवार की रात आग लग गई. आग लगने से ज्यादा का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी का माहौल जरूर उत्पन्न हो गया था. सूचना पर मानगो पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी उसका नंबर 505 है और अधिवक्ता राजकुमार शर्मा रहते हैं.
बेडरूम में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि बेडरूम में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी. आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया था. इसके बाद कमरे को खाली कराया गया था. घटना में जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है.