Jamshedpur : साकची गोलचक्कर स्थित आई हॉस्पिटल के पास फूटपाथ में दूकान लगाने को लेकर ट्रैफिक सिपाही और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। शनिवार को इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच जमकर तू-तू मै-मै हो गई। विवाद बढ़ने पर दुकानदारों ने खुद ही आवेश में आकर अपने सारे कपड़े सड़क पर फेंक दिए और हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलने पर जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती और पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। इधर, पुलिस ने दो दुकानदारों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाना ले गई। सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामानों को बेचते है जो की गलत है। इसकी जवाबदेही जेएनएसी की होती है। उन्होंने बताया कि जब वे पहुंचे तो काफी कपड़े सड़क पर बिखरे हुए थे। लोगों से उन्हें जानकारी मिली कि दुकानदारों ने खुद ही समान को सड़क पर फेका है। कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हे दुकान नहीं लगाने की हिदायत भी दी जा रही थी पर दुकानदार नहीं सुन रहे थे।