जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के भिलाई पहाड़ी और बंगाल के बलरामपुर प्लांट से आने वाला सिल्की ड्रॉप मिनरल वाटर की बोतल से रविवार को छिपकली मिलने के बाद हड़कंप मच गई है. मिनरल वाटर की बोतल को टाटानगर स्टेशन के बाहर चाईबासा बस स्टैंड स्थित मोना साहू की चाय की दुकान से खरीदी गई थी. मामला डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंचने पर वह 5000 रुपये देकर मामले को मैनेज करने का भी प्रयास किया था.
टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने किया खुलासा
टाटानगर मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा और अरूण सिंह ने मामले का खुलासा किया है. अरूण सिंह ने कहा कि उन्होंने ही मिनरल वाटर मंगवाया था. इसके बाद उसमें छिपकली नजर आया.
मोबाइल पर कॉल जाते ही पहुंच गया डिस्ट्रीब्यूटर
मिनरल वाटर की बोतल पर अंकित मोबाइल नंबर से मुन्ना मिश्रा ने जब फोन किया तब बागबेड़ा का रहने वाला डिस्ट्रीब्यूटर मनीष पहुंच गया और 5000 रुपये देकर मामले को मैनेज करने का प्रयास किया, लेकिन मुन्ना मिश्रा ने कहा कि मामला मैनेज नहीं होगा. इसे विभागीय जांच में भेजा जाएगा.
सिल्की ड्रॉप का नहीं तोड़ा गया है सील
जिस मिनरल वाटर की बोतल से छिपकली निकली है उस बोतल की सील तक नहीं तोड़ा गया है. मुन्ना मिश्रा ने कहा कि अब बोतल को विभागीय जांच में भेजा जाएगा और आगे कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.