जमशेदपुर : पटमदा में जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 11दुकानों को सील कर दिया गया है। मौके पर बीडीओ शंकराचार्य समाद और पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम मौजूद थे। दुकानों को सील करने का काम पटमदा बाजार से बेलटांड तक किया गया है दिकनो में कमला ऑटो मोबाईल, विजया ऑटो मोबाईल, यूनिक फर्नीचर बेलटांड , कोठारी इलेक्ट्रॉनिक लावा, कृति ज्वेलर्स पटमदा बाजार सहित कई दुकानें शामिल हैं।