जमशेदपुर : खरकाई नदी के आसपास व अन्य जगहों पर बारिश से प्रभावित हुए लोगों को राहत शिविरों में जाने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसके लिए अधिकारी खुद माइक लेकर अनाउंस कर रहे हैं और बस्ती के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। यह काम सभी प्रभावित क्षेत्रों में चल रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि यास तूफान से किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटे। इसके लिए प्रशासन और उनकी टीम 3 दिनों से जिले में काम कर रही है।