जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव जमशेदपुर में 25 मई को है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी ताकत ही झोंक दी गई है. सभी अधिकारियों को इस काम में लगा दिया गया है. बीडीओ से लेकर सीओ तक गांव-गांव जाकर लोगों को वोट के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं. खासकर नए वोटरों को ज्यादा प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. यह काम अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है ताकि लोग वोट पर्व के दिन को नहीं भुलें.
प्रशासनिक अमला चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए दिन और रात एक किए हुए हैं. दिन में तो कार्यक्रमों क आयोजन हो ही रहा है. साथ में रात को भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं. खासकर युवा मतदाताओं में ज्यादा ही उत्साह देखा जा रहा है. आखिर कैसे लोगों को वोट के लिए घर से बाहर निकालना है. इसी चुनौती को लेकर जिला प्रशासन काम कर रहा है. उन्हें लग रहा है कि इसमें सफलता भी हाथ लगेगी.