जमशेदपुर : जिला कृषि सह उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने क्षेत्र का दौरा कर किसानों के द्वारा किये गये प्रत्यक्षण कार्य एवं कृषि गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त किया । धालभूमगढ़ प्रखण्ड के मोहुली शोल गांव एवं घाटशिला के हलुदबनी गांव में किसान लखीकांत महतो के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत सरसों की खेती की गई है जिसका निरीक्षण जिला कृषि पदाधिकारी ने किया । भ्रमण के दौरान मोहुलीशोल गांव में ही किसान के द्वारा गेहूं का खेती किया गया है जिसका निरीक्षण करने पहुंचे । किसान ने बातचीत के क्रम में बताया उन्हें प्रखण्ड से गेहूं का बीज निशुल्कः प्राप्त हुआ है । बात-चीत के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान को फसल का उचित देख-रेख एवं फसल कटनी के बारे में जानकारी दी । फसल में किसी भी प्रकार का प्रतिकुल लक्षण दिखने पर उनसे संपर्क करने एवं तकनीकी सलाह के लिए आत्मा के प्रखण्ड स्तरीय प्रसार कर्मी से भी जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया गया । मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने बताया कि आत्मा के सौजन्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत सरसों डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों को नि: शुल्क सरसों का बीज उपलब्ध कराया गया है, वहीं जिला कृषि कार्यालय से द्वितीय हरित क्रांति विस्तार योजना के तहत किसानों को गेहूँ बीज उपलब्ध कराया गया है । डेमोस्ट्रेशन का कार्य आत्मा-कृषि विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन एवं प्रखण्ड स्तरीय प्रसार कर्मी के देख-रेख में किसानों के द्वारा किया गया है । भ्रमण के दौरान घाटशिला के हलुदबनी गांव में किसान विभीषण महतो को जिला उद्यान विभाग के द्वारा सेडनेट प्राप्त है जिसपर उनके द्वारा जरबेरा फुल की खेती की गई है जिसका निरीक्षण जिला कृषि सह उद्यान पदाधिकारी ने किया। किसान ने बताया जरबेरा फूल बेच कर 6,000 रूपये की आमदनी अब तक हुई है। फूल की बढ़ावर स्थिति सामान्य देख कर जिला उद्यान पदाधिकारी ने विभीषण महतो को खाद का निश्चित मात्रा में प्रयोग करने का सुझाव दिया । इस दौरान जिला उद्यान विभाग के मुकेश कुमार भी मौजूद थे।