जमशेदपुर : जमशेदपुर महानगर भाजपा के द्वारा पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया । समारोह में जिले के सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का काम किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन भालुबासा आशीष किशोर संघ में आयोजित किया गया । इस दौरान देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश के वीर जवानों को भाजपा परिवार शत-शत नमन करती है। इनके कारण ही आज हमारा देश सुरक्षित है और पूरा देश इनके आगे नतमस्तक है ।