जमशेदपुर : बागबेड़ा के डीबी रोड का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है. इसे लेकर जिला पार्षद कविता परमार ने पहल की थी. उसके बाद स्थानीय राम मनोहर लोहिया भवन में जिला पार्षद डॉ कविता परमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई. इस बैठक का मुख्य विषय डीबी रोड का नाम परिवर्तित करना था.
दरअसल, क्षेत्र के लोग काफी दिनों से यह मांग कर रहे थे कि हो रही थी कि बागबेड़ा का डीबी रोड, जो दारू भट्ठी के नाम से भी जाना जाता है, उसका नाम परिवर्तन किया जाए. जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में पहल की. इसी क्रम में उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरा सभी ने एक स्वर में डीबी रोड का नाम परिवर्तित करने की बात कही. ताकि नई पीढ़ी में सकारात्मक संदेश दिया जा सके.
कैलाश धाम रोड नाम रखने के प्रस्ताव का समर्थन
रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सह राम मनोहर लोहिया भवन के संचालक बागबेड़ा निवासी विजय सिंह ने प्रस्ताव दिया की डीबी रोड और चौक का नाम बदलकर कैलाश धाम रोड (केडी रोड) और चौक किया जाए. सभी ने उनके इस प्रस्ताव पर प्रसन्नता जताते हुए एक स्वर में में समर्थन किया. जैसा कि विदित है कि चौक के बगल में बहुत पुराना और बड़ा मंदिर है, जिसका नाम कैलाश धाम मंदिर है. सभी उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए हर संभव समर्थन का विश्वास दिया.