जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड के प्रखंड परिसर शिव मंदिर हॉल में रविंद्र बारीक की अध्यक्षता में पूर्वी सिंहभूम के प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने बैठक की. बैठक में प्रज्ञा केंद्र संचालकों के संबंध में कई चर्चाएं की गई. जिले के हर प्रखंड में गठित समिति के नावनिर्वाचितों पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
अध्यक्ष किंकर पाल, उपाध्यक्ष अजय कुमार, बसंत कुमार महतो, रीमा मुर्मू, सचिव ब्रह्मानंद पाल, सह सचिव तारकेश्वर महतो, संदीप भगत, कोषाध्यक्ष देवेश कुमार संडा, सह कोषाध्यक्ष भावेश कुमार महतो, मीडिया प्रभारी अनिमेष महतो, मीडिया प्रभारी शिवम दे, संरक्षण में राजकुमार, वीरेंद्र चंद्र महतो, सुनील महतो, सिद्धार्थ मंडी, माधव चंद्र बावरी, सलाहकार में शिशुपाल सिंह, मीनल कांति, ज्ञान प्रकाश और वीरेंद्र कुमार महतो को शामिल किया गया है.
प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिली है बड़ी जिम्मेवारी
सर्वसम्मति से जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया. इसमें राज कुमार को संगठन का संरक्षक बनाया गया. राज कुमार की ओर से कहा गया कि प्रज्ञा केंद्र संचालकों को सरकार की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वे लोग पंचायतों के होने वाले विकास कार्यो में पंचायत के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे. यह प्रज्ञा केंद्र संचालकों के लिए गर्व की बात है. पंचायत के हर कार्यों में ये पंचायत के सहयोगी बनेंगे. उनके नेतृत्व में सारे पंचायत में डिजिटल कार्य होंगे. ग्रामीणों को ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
पंचायत में ही बनेंगे सभी प्रमाण पत्र
सभी तरह के प्रमाण पत्र उनके सहयोग से पंचायत से ही बनेंगे. राज कुमार ने कहा कि मुझे संगठन का संरक्षक बनाकर जो विश्वास जताया गया है उस विश्वास मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा.