जमशेदपुर : पोटका के चांदपुर गांव में जिला स्तरीय विधिक कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षक के रूप में झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता मो. शकील अहमद ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, मजदूरी की न्यूनतम दर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकार और श्रम व्यवहार न्यायालय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
टीम सदस्य अनिरुद्ध, अरुण, ललिता और कलीम ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया सुनीता सिंह, पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार, उप मुखिया बसन्ती महतो, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, एचआरडीएस आदि मौजूद थे.