जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि काम के आधार पर मतदान करें. उन्होंने पिछले 25 सालों से निस्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य किये हैं. समाज हमारे कार्यों का मूल्यांकन करें. समाज के सहयोग से समाज के लिए बाबा श्याम की पावन धरा खाटू श्याम जी में 38 कमरों का विश्राम भवन श्याम कोठी आज पूरी ऊर्जा के साथ समाज की सेवा में समर्पित है. आसन्न चुनाव में समाज काम करने वाले उम्मीदवार को ही अपना आशीर्वाद प्रदान करेगा. 2016 में टाटानगर से पहली बार खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन श्याम रथ चलवाई गई, जिसका लाभ हज़ारों श्याम भक्तों को प्राप्त हुआ था. समाज के सहयोग से समाज ने इतिहास लिखने का कार्य किया था. ऐसे अनेकों कार्य हुए जिसकी चर्चा आगे करेंगे. अपना समाज काफी जागरूक समाज है. समाज हित में आग्रह है कि विस्तृत रूप से सेवा करने का अवसर प्रदान करें. पवन अग्रवाल ने सात फरवरी को मतदान अवश्य करने का आग्रह करते हुए कहा एक एक मत समाज को दिशा दिखाने कार्य करने वाला है. पुनः आग्रह होगा समाज को नाम नहीं काम चाहिए. इसी मूलमंत्र के साथ एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें.