जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को जमशेदपुर में खतियानी जोहार यात्रा करने जा रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा पर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा निकालकर झारखंड की भोली-भाली जनता की आंखों में धूल झोंकने का असफल प्रयास कर रहे हैं। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमशेदपुर में किसी भी निवासी के पास 1932 का खतियान नही है। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा बिन दूल्हे के बारात की भांति है। गुंजन यादव ने हेमंत सोरेन से जमशेदपुर में उनके वादे एक वर्ष में पांच लाख युवक-युवतियों को रोजगार की याद दिलाते हुए कहा कि वादा पूरा नहीं होने पर राजनिति से सन्यास लेने की घोषणा उन्होंने ही झारखंड आंदोलन के अग्रणीय नेता रहे श्रद्धेय शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि पर कही थी। एक शहीद के नाम पर राजनीति कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब तक युवाओं के साथ धोखा ही किया। रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ते के रूप में 5000 और 7000 रूपये देने की घोषणा की गई थी लेकिन तीन वर्ष बाद भी युवाओं को ना कोई रोजगार मिला और ना ही युवाओं को एक भी रुपया बेरोजगारी भत्ता मिला। गुंजन यादव ने कहा कि एक शहीद आंदोलनकारी निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर उनके पवित्र समाधि स्थल को साक्षी मानकर सीएम हेमंत सोरेन ने वादाखिलाफी कर शहीद निर्मल महतो की शहादत का अपमान करने के साथ अबतक युवाओं को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान जिस प्रकार से झूठे सब्जबाग दिखाकर जनता को छलने का कार्य किया है ऐसे में उन्हें अपने तीन वर्ष के लूट-झूठ, भय और भ्रष्टाचार से परिपूर्ण शासन के लिए प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए।
सच्चाई के बिल्कुल विपरीत है, खतियानी जोहार यात्रा: प्रेम झा
भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा को आंखों में धूल झोंकने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के बड़े-बड़े वादे चुनावी मंचों और विज्ञापन तक सिमट कर रह गए। झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार में नियत और नीति का स्पष्ट आभाव है। प्रेम झा ने कहा कि चुनाव के दौरान युवा, महिला, किसान से किये गए वादों की पूर्ण करने की दिशा में अगर ईमानदारी से अबतक कार्य किया गया होता तो आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यूं झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश नही करनी पड़ती। कहा कि खतियानी जोहार यात्रा की वास्तविकता सच्चाई के बिल्कुल विपरीत है। पिछले तीन वर्ष में हेमंत सरकार की घालमेलयुक्त मानसिकता को जनता भली-भांति समझ चुकी है।