Home » JAMSHEDPUR : विभाजन-नफरत नहीं चट्टानी एकता की जरूरत
JAMSHEDPUR : विभाजन-नफरत नहीं चट्टानी एकता की जरूरत
विशिष्ट अथिति संथाली साहित्य एवं भाषा के विद्वान पदमश्री भोगला सोरेन ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन सरदार भगवान सिंह और झारखण्ड प्रदेश सिख गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह मौजूद थे. शेख भिखारी फाउंडेशन के संयोजक फयाज खान, सभापति शेख बदरुद्दीन, झारखण्ड लेबर मजदूर यूनियन के महामंत्री समित कर, अरुप मजूमदार, झारखंड जेनरल यूनियन के महामंत्री रमेश मुखी, झारखंड वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, महासचिव बाबूलाल मुर्मू, टाटा स्टील इकाई के महासचिव दिलीप सोरेन, इफको मेटल आदित्यपुर इकाई के अध्यक्ष लिवेन्स बाड़ा, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष सतुवा हेमब्रम, सामाजिक कार्यकर्ता रुपेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
जमशेदपुर : कदमा उलियान के सामुदायिक भवन में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन और झारखण्ड विचार विमर्श के संयुक्त तत्वाधान में विभाजन एवं नफरत नहीं मेहनतकशों की चट्टानी एकता कायम करो पर एक दिवसीय कान्वेंशन का आयोजन किया गया. कान्वेंशन की अध्यक्षता ऑरेंटल इनश्योरेंस के वरीय प्रबंधक रामचंद्र टुडू और संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष गौतम कुमार बोस और संयुक्त महामंत्री सागर बेसरा ने किया.