जमशेदपुर :डॉक्टर को शुरू से ही लोग भगवान से कम का दर्जा नहीं देते हैं, लेकिन सोनारी में नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टर टीके विश्वास ने पथरी का ऑपरेशन कर उसे बाहर निकालने की बजाए आंत को ही काट दिया. कई बार ऑपरेशन के बाद भी जब बीमारी लाइलाज लगी तब मामला शनिवार को एसएसपी तक पहुंचा.
घटना की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को मिलने पर उन्होंने ही पहल की है. भुक्तभोगी रविंद्र बाग कदमा रामजनम नगर के रहने वाले हैं. रविंद्र को अप्रैल महीने में पेट में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद वे 20 सीएच एरिया नॉर्थ वेस्ट सोनारी स्थित डॉ अनुराधा विश्वास और डॉ टीके विश्वास के नर्सिंग होम में पहुंचे थे.
पहले कहा गॉलब्लैडर में स्टोन है
डॉ अनुराधा विश्वास ने कहा था कि रविंद्र बाग के गॉलब्लैडर में स्टोन है. ऑपरेशन करना होगा. ऑपरेशन उनके पति डॉ टीके विश्वास जो बंगाल के मिदनापुर में दुर्गा मेट्रनिटी एंड चाईल्ड केयर सेंटर चलाते हैं. 20 अप्रैल को ऑपरेशन किया गया. 21 अप्रैल को डॉ मिदनापुर वापस चले गए.
दो दिनों बाद फिर शुरू हुआ पेटदर्द
दो दिन बाद रविंद्र के सीने और पेट में असहनीय दर्द होने लगा. रविंद्र जब सर्किट हाउस नर्सिंग होम पहुंचे तब पता चला कि डॉक्टर मिदनापुर में हैं. संपर्क करने पर मिदनापुर बुलाया. वहां दोबारा ऑपरेशन किया. डॉक्टर ने उनसे कहा था कि गलती से आंत कट गई है. दोबारा ऑपरेशन से ठीक हो जाएगा.
टीएमएच के डॉक्टर ने कहा पथरी नहीं निकाला गया है
टीएमएच में डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि पथरी को नहीं निकाला गया है. आंत काट दिया गया है. मरीज की स्थिति गंभीर है. डॉक्टर ने मामला बिगड़ता देख उल्टे रविंद्र बाग की पत्नी पर फोन पर बदतमीजी करने का मामला सोनारी थाना में दर्ज करवा दिया है.
एसएसपी ने सोनारी थानेदार से कहा जांच के बाद कार्रवाई करें
एएसपी ने सोनारी थाना को फटकार लगाते हुए मामले की जांच एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से कराते हुए न्याय सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है.