जमशेदपुर : राष्ट्रव्यापी महापर्व के रूप में सुविख्यात मकर संक्रांति उत्सव के अवसर पर सोनारी स्थित दोमुहानी संगम घाट पर “दोमुहानी संगम महोत्सव” का भव्य आयोजन हिन्दू उत्सव समिति की ओर से किया गया. यह आयोजन उम्मीद एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. इस अवसर पर बनारस एवं हरिद्वार के तर्ज पर गंगा आरती दिव्य दर्शन का आयोजन किया गया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा.
स्वस्तिवाचन एवं नदी पूजन से कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात संत श्री तपोमूर्ति त्रिदंडी स्वामी जी महाराज एवं क्षेत्र के विधायक सरयू राय तथा अयोध्या से पधारें सर्वेस्वरानंद जी महाराज ने कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. तत्पश्चात बनारस से आये विशेषज्ञ ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन तथा नदी पूजन कर श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
दुमुहानी संगम स्थल को नयी पहचान दे रहा “संगम महोत्सव” : तपोमूर्ति श्री त्रिदंडीस्वामी जी महाराज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित त्रिदंडी स्वामी जी महाराज श्री मुख्य यजमान के रूप में देव पूजन की एवं अपने संबोधन में कहा कि इस उत्सव की योजना के प्रारम्भ से ही हिन्दू उत्सव समिति एवं उम्मीद की पूरी टीम उनके संपर्क में थी. सरकार की ओर से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया गया है. उन्होंने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करता है. (नीचे भी पढ़ें)
पर्यावरण के प्रति उदासीनता विकराल त्रासदी को देती है जन्म : जगत गुरु स्वामी सर्वेश्वरानंद जी महाराज
इस अवसर पर अयोध्या से आए जगतगुरू स्वामी सर्वेश्वरानंद ने कहा कि यह पर्यावरण के प्रति हमारी लापरवाही ही है जो कि अमेरिका जैसे विकसित देश भी अपने नागरिकों को भीषण आग से बचा नहीं पा रहा है. ऐसे में हमे पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को कभी नहीं भूलना चाहिए.