जमशेदपुर :गोविंदपुर के कैलाश नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मेडिकल दुकानदार राजकुमार शर्मा के पास से पुलिस ने शनिवार को सुसाइडल नोट भी बरामद कर लिया. जांच के दौरान पुलिस को यह सुसाइडल नोट हाथ लगी है. सुसाइडल नोट के बाद पुलिस इस मामले में अलग तरह से अब जांच करेगी.
सुसाइडल नोट में राजकुमार ने बहुत कुछ लिखा है. उसने कहा है कि उसका ईलाज बारीडीह के एक एक्यूप्रेशर करने वाले के पास चल रहा था. वहां जाकर ईलाज कराने पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
एक्यूप्रेशर वाले को मत छोड़ना
सुसाइडल नोट में लिखा है कि मेरे मरने के बाद एक्यूप्रेशर वाले को मत छोड़ना. वहां जाने के बाद उसका दर्द बर्दाश्त के बाहर हो जाता था. इसी कारण से वह आत्महत्या कर रहा है.
दोनों बच्चों को ठीक से पढ़ाना
राजकुमार शर्मा के दो बेटे हैं. उसने पत्नी के बारे में लिखा है कि दोनों बेटों को ठीक से पढ़ाना. हम जा रहे हैं. दोनों बच्चों को ठीक से रखना. उसके माता-पिता भी नहीं है. एक भाई है जो गोविंदपुर में चर्चित है, लेकिन राजकुमार की सुधि नहीं लेता है.