जमशेदपुर : घर का पुराने सामान फेंके नहीं. सरकार और प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुये जेएनएसी की ओर से शहर के लोगों को जीरो वेस्ट पर ध्यान देकर अपना दायित्व निभाने की अपील की जा रही है. इसके लिये शहर के लोगों को अलग कुछ भी नहीं करना है. करना है तो सिर्फ इतना कि अगर घर में कोई सामान बेकार पड़ा है और उसे इधर-उधर फेंकने का काम करते हैं तो, उसे सुरक्षित आरआरआर सेंटर पर पहुंचा दें. यही दायित्व शहर के लोगों को निभाना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 20 करोड़ की ठगी करनेवाला रांची से गिरफ्तार, शेयर मार्केट में रुपये लगाने का देता था झांसा
जरूरतमंदों के चेहरे पर ला सकते हैं खुशी
जेएनएसी की सिटी मैनेजर क्रिस्टिनो के अनुसार पुराने कपड़े या खिलौने को लोग खराब होने पर फेंक देते हैं. इससे अच्छा है कि अलग वह सामान आरआरआर सेंटर तक पहुंच जाता है, तो उसे रि-साइकल कर नया लूक देकर किसी जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. खिलौना जरूरतमंद तक पहुंचने पर उनके चेहरे का भाव कैसा हो सकता है. इसका आभास तो सेंटर पर आकर ही लगाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा हिंसा मामले में अधिवक्ता चंदन यादव समेत 8 लोगों की रिहाई कराने पर विहिप ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित
टाटा स्टील चला रही है 4 से 5 सेंटर
जीरो वोस्ट पर काम करते हुये टाटा स्टील की ओर से 4 से 5 सेंटर चलाने का काम किया जा रहा है. यहां पर काम भी शुरू कराया गया है. आरआरआर सेंटर पर लोग पुराने कपड़े व अन्य सामान लाकर जमा कर रहे हैं. 30 मई से लेकर 5 जून तक विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. इस पर भी फोकस किया जा रहा है. जेएनएसी की ओर से भी 2-4 परमानेंट सेंटर बनाने की योजना है.