जमशेदपुर : शहर के साकची बस स्टैंड से पुलिस ने एक बस चालक का शव बरामद किया है. शव की बरामदगी के बाद परिवार के लोग पूरे मामले में हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में पुलिस के पास सिर्फ सीसीटीवी फुटेज ही आधार बन सकती है. पुलिस ने शव को बरामद कर सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : डबल मर्डर से थर्राया कपाली, पति-पत्नी की संदिग्ध मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
पश्चिमी सिंहभूम का था चालक
चालक के बारे में बताया जा रहा है कि वह पश्चिमी सिंहभूम चक्रधरपुर का रहने वाला था. वह बस स्टैंड के पास रहकर ही बस चलाने का काम करता था. घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग शहर पहुंचे हुए हैं और हत्या करने की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं.
