जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत लोको पायलट को पिछले कई माह से ओवरटाइम भत्ता नहीं मिल रहा है. इस समस्या को लेकर लोको पायलट अब गोलबंद होने लगे हैं. वे अपनी समस्या को डीआरएम तक पहुंचाना चाहते हैं. वे चक्रधरपुर जाकर डीआरएम से मिलना भी चाह रहे थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण लोको पायलट को लौटना पड़ा.
आखिर क्या-क्या है समस्याएं
लोको पायलट की समस्या की बात करें तो ओवरटाइम के साथ-साथ एचआरए भी नहीं मिल रहा है. साथ में किलोमीटर भत्ता में भी बढ़ोतरी करने की मांग वे संयुक्त रूप से कर रहे हैं.
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की पहल
लोको पायलट की मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की ओर से पहल करने की काम किया जा रहा है. एसोसिएशन के केंद्रीय संयुक्त महासिचव पारस कुमार और मंडल सचिव केपी मुडा ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सीनियर डीपीओ से मिला था. उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया है.