Home » JAMSHEDPUR : पीएम मोदी की रोड-शो के कारण रेलवे पुलिया से स्टेशन तक सड़क बनाना मजबूरी
JAMSHEDPUR : पीएम मोदी की रोड-शो के कारण रेलवे पुलिया से स्टेशन तक सड़क बनाना मजबूरी
पीएम मोदी का आगमन झारखंड के जमशेदपुर में 15 सितंबर को होने वाला है. उनके आगमन को देखते हुए स्टेशन के पास-पास सबकुछ चाक-चौबंद किया जा रहा है. कहीं कुछ कमी नहीं रह जाए इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन तक सकते में है. अभी दो दिनों तक और काम होने वाला है. स्टेशन के आस-पास की दुकानों को हटवा दिया गया है. अब सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलने लगी है. अब बात यह हो रही है कि क्या पीएम के जाने के बाद भी स्थिति ऐसी ही रहेगी या फिर से सड़क किराने रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस की मिली-भगत से नजराना के एवज में फिर से कब्जा करवाया जाएगा.
जमशेदपुर :पीएम मोदी का आगमन 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा है. यहां से वे कुल 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऑनलाइन उद्घाटन और हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसको लेकर उनका रोड-शो का कार्यक्रम भी तय हुआ है. रोड-शो बिष्टूपुर वोल्टाज गोलचक्कर से लेकर स्टेशन तक होगा. इस बीच ही जुगसलाई पिगमेंट कंपनी पुलिया से लेकर टाटानगर स्टेशन तक जर्जर सड़क को बनाना रेलवे और जिला प्रशासन की मजबूरी बन गई है.
जहां गुरुवार की सुबह तक इस सड़क पर चलना जोखिम भरा था वहीं सुबह के 9 बजे से यहां पर सड़क को बनाना भी शुरू कर दिया गया है. युद्ध स्तर पर यह काम पहले रेलवे पुलिया से ही शुरू किया गया है. यहां पर पिछले दो माह से सड़क पर छड़ दिख रही थी, लेकिन इसे बनाने तक का काम रेलवे की ओर से नहीं किया जा रहा था. पीएम मोदी की डर से अब सभी वह काम किया जा रहा है जो स्टेशन के आस-पास लंबित पड़ा हुआ था.
रेलवे ओवर ब्रिज पर चलना हुआ दुश्वार
टाटानगर रेलवे स्टेशन की ओवर ब्रिज की सड़क सालों से जर्जर अवस्था में है. इस ब्रिज को बनाने का काम कई दशक से नहीं किया गया है. ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है, लेकिन नजराना देकर आधी रात से सभी भारी वाहनों को बर्मामाइंस के रास्ते स्टेशन की तरफ लाया जाता है.
मोदी जी साल में एक बार क्यों नहीं आते
अब लोगों में इस बात की चर्चा है कि मोदी दी साल में एक बार जमशेदपुर और टाटानगर स्टेशन पर क्यों नहीं आते हैं. इसी बहाने कम-से-कम काम को हो रहा है. लोगों को राहत तो मिल रही है.