जमशेदपुर :दुर्ग-टाटा-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को अब आरा तक चलाने की हरी झंडी रेलवे की ओर से मिल गई है. इसके लिए 19 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है. पहले यह कहकर ट्रेन को राजेंद्रनगर तक ही चलाने का काम किया जाता था कि पटना में ट्रेनों की रख-रखाव की बेहतर स्थिति नहीं है.
साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन अब पटना के बाद दानापुर स्टेशन भी जाएगी. इसके बाद ट्रेन को आरा के लिए रवाना किया जाएगा. ट्रेन का ठहराव बिहटा स्टेशन पर भी दिया गया है.
आरा से खुलेगी शाम 6.45 बजे
साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन आरा स्टेशन से शाम के 6.45 बजे खुलेगी. इसके बाद बिहटा 7 बजे पहुंचेगी. दानापुर शाम 7.30 बजे और पटना 8 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी.
टाटा-दानापुर सुपरफास्ट की तर्ज पर चलेगी ट्रेन
रेलवे की ओर से इसके पहले टाटा-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी टाटा से आरा तक चलाने का काम किया जा रहा है. पहले यह ट्रेन दानापुर तक ही चलती थी. आरा तक ट्रेन चलाने की मांग रेल यात्रियों की ओर से सालों से की जा रही है. इस मांग को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने भी रेलमंत्री के समक्ष रखी थी.