चरणजीत सिंह,
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने दो दिन पहले ही दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया था.नई गाइडलाइन पर शहर के कई पूजा कमेटियों ने आपत्ती जताई थी। वही उसके बाद पूजा में इसको लेकर कोई विवाद न हो उसे देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने एक आवश्यक बैठक दुर्गापूजा केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की बुलाई. बैठक में भाजपा नेता एवं ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह भी शामिल हुए. बैठक में प्रशासन के द्वारा सकारात्मक दिशा में पहल की गई, जिसका पूजा समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. समिति की बातों को प्रशासन ने प्रैक्टिकल रूप से हर बिंदुओ को सुना और पॉजिटिव पहल करने की बात हुई. समिति के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष व्यावहारिक रूप से ट्रैफिक समस्या को लेकर गंभीरता पूर्वक पहल करने की मांग की. उपायुक्त को बताया गया कि दुर्गापूजा में अत्याधिक भीड़ होने के कारण सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की होती है, जिसे हर पूजा पंडाल की ओर जाने वाली सड़कें को चिन्हित कर वहां स्टैंड का निर्माण किया जाए. साथ ही अच्छे ढंग व सुचारू रूप से पूजा समितियों और प्रशासन दोनों के सामंजस्य से इसको इंप्लीमेंट करें. शराब की दुकान को कठोरता के साथ निर्देश दें कि पूजा के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहे. जिला प्रशासन के हर सकरातक्म बिंदु पर दुर्गा पूजा समिति ने मदद करने का भरोसा दिया. सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पूजा हमारा है. शांति सद्भाव प्रेम प्यार के साथ अच्छे वातावरण में पूजा बीते इसकी पहल हम लोग करेंगे. जिला प्रशासन की सकारात्मक भूमिका से दुर्गापूजा समितियों में हर्ष व्याप्त है. पूजा शांति एवं सद्भाव के साथ हो, इस पर जोर देते हुए लोगों ने यह भी भी कहा कि विसर्जन के दौरान नदी घाटों की साफ-सफाई, गोताखोर की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था की जाए, जिससे विसर्जन करने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. हर बिंदु पर जिला प्रशासन ने सकारात्मक पहल करने की स्वीकृति दी. आज की महत्वपूर्ण बैठक में अनुमंडल के पदाधिकारी, एडीएम, एडीसी सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद थे. वहीं सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के सभी अधिकारी उपस्थित थे.