Home » JAMSHEDPUR : बागबेड़ा आदर्श सोसाइटी बड़ौदा घाट में पहली बार होगा दुर्गापूजा का आयोजन
JAMSHEDPUR : बागबेड़ा आदर्श सोसाइटी बड़ौदा घाट में पहली बार होगा दुर्गापूजा का आयोजन
श्रीश्री मां शारदीय दुर्गापूजा समिति की ओर से 15 अक्तूबर को कलश स्थापना की जाएगी. 16 अक्तूबर को मां ब्रम्हचारिणी पूजा, 17 को मां चंद्रघंटा की पूजा, 18 को मां कुशमांडा की पूजा, पंचमी को मां स्कंधमाता की पूजा, महाषष्ठी 10 अक्तूबर को मां कात्यायनी की पूजा होगी. 21 अक्तूबर को मां कालरात्रि की पूजा, 22 को महाअष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा, नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी और 24 अक्तूबर को विजयादशमी का आयोजन किया जाएगा.
जमशेदपुर : बागबेड़ा के प्रधान टोला में स्थित आदर्श सोसाइटी में इस साल पहली बार दुर्गापूजा का आयोजन सोसाइटी के लोगों के प्रयास से किया जाएगा. इसके लिए कमेटी का भी गठन कर लिया गया है. कमेटी का गठन के साथ ही आयोजन समिति के लोगों का उत्साह बढ़ गया है. तैयारियां भी जोरों पर शुरू कर दी गई है. पंडाल का भूमिपूजन 19 सितंबर को होगा.
श्रीश्री मां शारदीय दुर्गापूजा समिति का अध्यक्ष डीएन सिंह, मुख्य संरक्षक विनय शंकर तिवारी उर्फ मंटू जी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र ओझा, सचिव पंकज सिंह. आयोजन समिति के लोगों में मुख्य रूप से शंभू सिंह, अनिमेष, रवि सिंह, अनुराग, विरेंद्र राय, शशि, सन्नी, ध्रूव यादव, संजीत, मिथलेश आदि को शामिल किया गया है.