Jamshedpur : महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण आदि के विरोध में ट्रेड यूनियनों व फेडरेशन की दो दिवसीय औद्योगिक हड़ताल दुसरे दिन भी जारी रही। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय, मंडल व शाखा कार्यालयों पर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। भारतीय जीवन बीमा निगम और सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हैं। साथ ही डाक विभाग के कर्मचारी भी हड़ताल पर है। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक और निजी क्षेत्र के बैंक हड़ताल में शामिल नहीं हैं। इससे बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत है। वैसे अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर हैं जिसके चलते शहर के बैंकों में काम काज ठप है। इससे व्यापार पर असर पड़ा है और लेन-देन प्रभावित है। इधर, दो दिन की हड़ताल के बाद वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में क्लोजिंग के कारण 30 और 31 मार्च को भी बैंकों में ग्राहकों के लिए सेवाओं पर असर पड़ा है। बैंकों के संयुक्त मंच में आईएनटीयूसी, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीआईटीयू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी शामिल हैं। हड़तालियो की मांग है कि श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलावों को खत्म करने के साथ ही निजीकरण और सरकारी संपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया पर रोक लगाना शामिल है।