जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल मानगो द्धारा दो दिवसीय 23वां श्री श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर प्रथम दिन शुक्रवार को मानगो न्यू पुरूलिया रोड़ स्थित श्याम भवन में सुबह से लेकर देर रात तक भजनों संग बाबा श्याम के जयकारे गूंजते रहे। आज के इस धार्मिक आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद विघुत वरण महतो शामिल हुए। उन्होंने बाबा श्याम की पूजा अर्चना की और झारखंड में सुख, शांति और समृद्धि की मन्नत मांगी। असे पहले सुबह श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ और शाम को श्री श्याम पाठ का सागार हुआ। श्याम अखण्ड पाठ में लगभग 200 से अधिक महिलाएं शामिल थी। सुबह की पूजा यजमान उर्मिला देवी-शंकरलाल अग्रवाल (मामाजी) और शाम की पूजा यजमान प्रिया-योेगेश अग्रवाल ने की। पंडित जी ने विधिवत पूजा अर्चना की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। हजारों भक्तों ने श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। रात 12 बजे केक कटिंग के बाद भक्तों के बीच बधाई बांटी गयी। देर रात महाआरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।
कोलकाता की कलाकार प्रिया पोददार और स्थानीय कलाकार बंटी चांगिल द्धारा सुयंक्त रूप से बाबा श्याम पाठ का वाचन किया गया। पाठ वाचन के दौरान बाबा श्याम के भजनों पर नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति कलाकारों द्धारा की गयी। कोलकाता के विजय सोनी एण्ड टीम द्धारा रात्रि 09.15 बजे से भजनों की अमृत वर्षा की गयी। श्याम बाबा की इच्छा तक देर रात तक कार्यक्रम चला। स्थानीय कलाकार एन कृष्णामुर्ति ने गणेश वंदना से भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सफल संचालन किया। विजय सोनी द्धारा धरती झूमे, अम्बर झूमे, झूम उठ्यो संसार. माता अहलवाती के आंगणिए में श्याम लियो अवतार भजन प्रस्तुत करते ही सभी भक्त नाचने लगे। कलाकारों ने दुनिया से हारा तो मैं आया तेरे द्धार…., शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, मोर छड़ी लहरायी रे रशिया ओ…, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., थाली भर कर लायी रे खिचड़ों…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला… आदि भजनों से श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालू खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे।
ये रहा आकर्षण का केन्द्रः- इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, रात 12 बजे केक कटिंग, बधाई बांटना था। बाबा श्याम का मनभावन दरबार मोर के पंखों से कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा सजाया गया थां। श्याम भवन को आकर्षक विधुत सज्जा समेत आसपास के क्षेत्रो को श्याम पताका से सजाया गया है।
सांसद ने दिया जनरेटरः- इस अवसर पर सासंद विघुत वरण महतो द्धारा अपने सांसद निधि से एक जनरेटर श्री श्याम मित्र मंडल (श्याम भवन, मानगो) को दिया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन स्वयं विधुत महतो ने पूजा अर्चना कर किया।
इनका रहा योगदानः- आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, संयोजक सीमांत अग्रवाल, सचिव विजय खेमका, सीताराम महेश्वरी, पवन अग्रवाल, अशोक चौधरी, गणेश अग्रवाल, शिव प्रकाश शर्मा, विजय अग्रवाल, पवन संघी, मनोज मोदी, तुलसी खेमका, अंकित अग्रवाल, राजेश मोदी, महेश देबूका, बिष्णु अग्रवाल, मुकेश देबूका, रमेश अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
आज महाप्रसादः- दूसरे दिन शनिवार की सुबह 04.15 बजे मंगला आरती होगी। बारस का पूजन एवं भोग सुबह 11.15 बजे लगेगा। महाप्रसाद दोपहर 01.15 (सवा एक बजे) से शुभारंभ होगा। आयोजकों ने श्याम प्रेमियों से महाप्रसाद में सपरिवार पधारने का अनुरोध किया हैं। महाप्रसाद में लगभग दो हजार लोग जुटेंगें।
(विशेष अनुरोधः-शनिवार 05 नवम्बर को महाप्रसाद में दोपहर 01.30 (डेढ़ बजे) से मीडिया के साथी गण सादर आमंत्रित हैं।)