जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के नये डीडीसी मनीष कुमार ने गुरूवार को अपना पदभार ग्रहण किया. वे 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. पूर्वी सिंहभूम का डीडीसी बनने के पहले मनीष कुमार झारखंड की राजधानी रांची में ऊर्जा विभाग में बतौर संयुक्त सचिव के पद पर थे. उन्हें जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद दिया गया है. जिले के नये डीडीसी मनीष कुमार ने कहा कि अनुभवी कर्मचारियों के साथ मिलकर जिले के विकास को तेज गति देने काम करेंगे. गौरतलब है कि जिले में काफी दिनों से यह पद खाली था, जिस कारण जिला परिषद का काम बाधित हो रहा था. अब नये डीडीसी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही विकास कार्य में तेजी आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : विपक्षी दलों की बैठक को लेकर राज्य में सियासी गतिविधियां हुई तेज