जमशेदपुर।
धार्मिक कार्यों के अलावा सामाजिक दायित्व निभाने में अव्वल मानगो गुरुद्वारा कमिटि के अधीन चलने वाले गुरुनानक स्कूल ने दो कक्षाओं के जीर्णोद्धार कर छात्रों को सुसज्जित कक्षा का तोहफा दिया है.
गुरुवार को गुरु नानक स्कूल परिसर में नयी नवेली सुसज्जित कक्षाओं के उद्घाटन गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान भगवान सिंह ने किया.
इससे पूर्व ज्ञानी गुरप्रताप सिंह ने छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए अरदास की.
भगवान सिंह ने बताया कि फिलवक्त कक्षा किंडर गार्टन (केजी) और कक्षा एक का जीर्णोद्धार कर सुंदर ढंग से सुसज्जित किया गया है, क्योंकि शिक्षा का माहौल छात्रों के अनुकूल बनाना समय की मांग है. महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि दोनों कक्षाओं के अलावा आगे भी स्कूल के जीर्णोद्धार करने को लेकर विचार किये जायेंगे. इस दौरान स्कूल सचिव संतोख सिंह सहित स्कूल की अन्य शिक्षक और शिक्षकाएं के अलावा रविन्द्र सिंह एवं महा सिंह उद्घाटन समारोह के गवाह बने.