Home » Jamshedpur : टाटा-मुंबई रूट पर दिखा रेल चक्का जाम का असर, आधा दर्जन ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया, यात्री रहे परेशान
Jamshedpur : टाटा-मुंबई रूट पर दिखा रेल चक्का जाम का असर, आधा दर्जन ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया, यात्री रहे परेशान
इन ट्रेनों का परिचालन रूकने परेशान यात्रियों ने रेल एडमिनिस्ट्रेशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेल प्रबंधन को आंदोलन को लेकर पहले ही जानकारी थी. ऐसे में यात्रियों को सही जानकारी देनी चाहिए थी. इससे यात्री परेशान नहीं होते. उन्होंने यह भी कहा कि दुरंतो एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करने के बाद भी नहीं बताया जा रहा है कि उस ट्रेन के बजाय दूसरा विकल्प क्या है.
जमशेदपुर : कुड़मी समाज के आंदोलन का असर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला. जहां एक तरफ टाटा-हावड़ा मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य तौर पर हुआ. वहीं दूसरी तरफ टाटा से मुंबई मार्ग में कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. (नीचे भी पढ़ें)
इन ट्रेनों को रोका गया
इस बीच टाटा-मुंबई मार्ग पर चलनेवाली साउथ बिहार एक्सप्रेस उत्कल एक्सप्रेस, इतवारी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. इधर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-तितलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को भी सुबह से ही रोक दिया गया. वहीं, दूरंतो एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा मिली. इसका कारण मनोहरपुर के पास रेलवे ट्रैक जाम रहना बताया जा रहा है. इससे टाटा मुंबई मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा.