Jamshedpur : शहरी व ग्रामीण इलाको में हर वर्ष की भांति इस बार भी ईद मिलादुन्नवी पुरे अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान कोविड नियमों का भी ध्यान रखा गया। इस बार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला गया। कई इलाको में पुलिस ने पहुँच कर लाउडस्पीकर को बंद कराया। वहीँ चौक –चौराहों में पुलिस मुतैद रही, और वाहनों की जांच करती दिखाई दी। जिला प्रशासन की टीम कोविड गाइडलाइन का पालन कराने हेतु मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भ्रमण करती दिखाई दी। सभी स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
लाउडस्पीकर को बंद करवाते पुलिसकर्मी
मखदुमपुर में लाउड स्पीकर कराया बंद
इधर, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव एई प्रताप महंती और परसुडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर इलाके में घूम-घूम के लाउडस्पीकर को बंद कराया गया। सभी कमिटियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई। अंचलाधिकारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से लोग ईद मिलादुन्नवी का पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर दोबारा बजाने पर पकड़े जाने पर करवाई की जायेगी। वैसे ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस नहीं निकला लेकिन बाइक पर झंडे लेकर कुछ युवा जरूर सड़कों पर नजर आए। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट और एडीएम लॉ एंड आर्डर ने खुद शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी एसपी ने लोगों को रोक-रोक कर बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।