Home » Jamshedpur Eid Ul Fitr : शहर में हर्षोल्लास से मनी ईद-उल-फितर, मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई नमाज, देश की खुशहाली, बरकत, अमन-चैन की मांगी दुआ
Jamshedpur Eid Ul Fitr : शहर में हर्षोल्लास से मनी ईद-उल-फितर, मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई नमाज, देश की खुशहाली, बरकत, अमन-चैन की मांगी दुआ
जमशेदपुर : देशभर के साथ सोमवार जमशेदपुर में भी ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ पूरे धूमधाम से मनाजा रहा है. इस दौरान ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमा अदा की. इस अवसर पर नमाजियों ने देश की खुशहाली, बरकत, अमन और चैन की दुआ मांगी. वहीं, नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी. इस मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये थे, ताकि इलाके में शांति और सौहार्द बनी रहे. (नीचे भी पढ़ें)
इससे पूर्व सुबह से ही लोग नए कपड़े पहनकर, इत्र लगाकर मस्जिदों और ईदगाहों की ओर रवाना हुए. शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक ईद की विशेष नमाज अदा की गई. शहर की प्रमुख मस्जिदों में साकची जामा मस्जिद, मानगो की बारी मस्जिद, जाकिर नगर की इमाम हुसैनी मस्जिद और शिया जामा मस्जिद शामिल रही. वहीं, आम बागान ईदगाह, जुगसलाई ईदगाह, धतकीडीह ईदगाह और मानगो ईदगाह मैदान में भी भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की. इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी. खासकर मानगो गांधी मैदान, साकची जामा मस्जिद, जुगसलाई और कदमा के शास्त्री नगर में विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था.
नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और घरों में मेहमानों का स्वागत किया. इस दौरान पारंपरिक मिठाइयों और सेंवइयों का आनंद लिया गया. ईद-उल-फितर, जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है, रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाई जाती है और यह आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है.