Home » Jamshedpur : टाटा स्टील के निबंधित आश्रित बहाली में धांधली करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, टाटा स्टील कर्मचारी समेत आठ मुन्ना भाई गए जेल
Jamshedpur : टाटा स्टील के निबंधित आश्रित बहाली में धांधली करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, टाटा स्टील कर्मचारी समेत आठ मुन्ना भाई गए जेल
Jamshedpur : टाटा स्टील के निबंधित आश्रित बहाली परीक्षा में पकड़े गए आठ मुन्ना भाई को बिष्टुपुर पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल जाने वालों में उत्तर प्रदेश के पिलीभीत जिले के मो. इंतखाब, तौसिफ अहमद, हशिब अहमद, मो. फैसल, बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी मोनू कुमार, अभिषेक कुमार और जमशेदपुर कदमा बीएच एरिया निवासी और टाटा स्टीलकर्मी असादुल्लाह शामिल है। टाटा स्टील के कर्मचारी असादुल्लाह को छोड़कर बाकी सभी आरोपी टाटा स्टील कंपनी द्वारा आयोजित परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे। सभी को असादुल्लाह ने ही जमशेदपुर के धतकीडीह के एक लॉज में ठहराया था। फ़िलहाल पुलिस कुछ अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोपियों के पास से कई दस्तावेज बरामद
इनके पास से वास्तविक परीक्षार्थी से संबंधित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं दस्तावेज बरामद किये गए है। सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी साझा की। इस मामले में 22 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में मो. इंतखाब, तौसिफ अहमद, फैजल खान, हसीब अहमद, रहुल अगीन, अभिषेक कुमार, मोनू कुमार, मौसूफ आलम, विकास सिंह, अजहर अली, अशोक कुमार, मो. रियाजुद्दीन, मो. तारिख जिया, अरसद जमाल, असराफुल हक समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है।
मात्र सात हजार के लालच में दे रह था परीक्षा
फर्जी परीक्षार्थियों को ठहराने वाले धतकीडीह बीएच एरिया निवासी टाटा स्टील के कर्मचारी मो. असदुल्लाह एवं उसके भाई मो. मौसुफ आलम हैं। पकड़े गए अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि परीक्षार्थी अशोक कुमार एवं उसका साथी संतोष कुमार ने संपर्क किया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए रुपयों का लालच दिया गया था। सात हजार रुपये के लालच में वह परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हो गया।