जमशेदपुर :भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष व झारखंड प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य देवेंद्र सिंह ने कहा है कि महिलाओं को 1000 रुपये देने की घोषणा महज चुनावी लॉलीपॉप है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जब शपथ ली थी तब कहा था कि झारखंड की बहनों को प्रत्येक माह चूल्हा-चौका के लिए 2000 रुपये देंगे.
घोषणा के चार साल बीत गए हैं. ऐसे में राज्य के सीएम बहनों का 100000 रुपये खा गये. अर्थात झारखंड के बहनों के साथ ठगी की है. अब मंईयां योजना शुरू किया है. कारण यह है कि दो-तीन माह में झारखंड विधानसभा का चुनाव होने वाला है. हर माह 1000 देने की बात कहा है लेकिन ईमानदारी पूर्वक देंगे तो कुल 2000 देना होगा.
अक्टूबर में लगेगी आचार संहिता
देवेंद्र सिंह ने कहा कि अक्टूबर महीने से आचार संहिता लग जाएगी. कह देंगे कि मैं नहीं दे पा रहा हूं. क्योंकि आचार संहिता लग गई है. अर्थात मंइयां को भी ठगेंगे. लोगों के साथ ठगी करना और झूठ बोलना उनकी फितरत में है.