जमशेदपुर : सुंदरनगर ईलाके में ही हाथी पिछले तीन दिनों से अपना डेरा डाले हुए है. रविवार रात की बात करें तो हाथी तालसा कूच गया और वहां से ठीक 10 किलोमीटर दूर गोराडीह पहुंच गया. यहां पर वह गोराडीह पूजा पंडाल के ठीक किनारे स्थित कैनाल के रास्ते डोमजुड़ी की तरफ कूच गया. इससे गांव में रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं. लोग काफी डरे-सहमे से हैं.
पहुंचा वन विभाग का अमला
हाथी के गोराडीह की तरफ आने की खबर पाकर वन विभाग का अमला भी रात को ही पहुंच गया था. इस बीच वन कर्मियों की ओर से हाथी को पटाखा फोड़कर वहां से हटाने की कोशिश की गई. हालाकि इस बीच हाथी का रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
एक माह से कर रहा है विचरण
हाथी की बात करें तो वह पिछले एक माह से सुंदरनगर और इसके आस-पास के ईलाके में ही विचरण कर रहा है. लोगों का कहना है कि अपने झुंड से बिछड़ने के बाद हाथी की ऐसी हालत हो गई है. उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है और वन विभाग भी हाथी को रेस्क्यू करने में विफल ही साबित हो रहा है.