जमशेदपुर : परसुडीह और सुंदरनगर क्षेत्र में झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी का आतंक जारी है. शनिवार रात 8 बजे के आसपास तालसा गांव में अचानक घुस आए हाथी ने वहां हड़कंप मचा दिया. हाथी दुमका बास्के के घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और धान चट कर गया. वहीं, रास्ते में रामो हेम्ब्रम का सामना हाथी से हो गया. हाथी ने सूंड में लपेटकर रामो को जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मशाल का सहारा लेकर हाथी को खदेड़ कर गांव से भगाया. घटना की सूचना मिलने पर रात 10.30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. घायल का हाल जाना.
मुखिया ने वन विभाग के खिलाफ जताई नाराजगी
स्थानीय मुखिया कान्हू मुर्मू ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ही हाथी के क्षेत्र में होने की जानकारी रेंजर को दी थी, लेकिन वन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसका परिणाम यह रहा कि एक युवक घायल हो गया. उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग ने बम-पटाखे, टॉर्च जैसी चीजें ग्रामीणों को उपलब्ध कराई होतीं, तो वे हाथी को भगाने में सक्षम रहते. इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग के ढुलमुल रवैये पर भी आपत्ति जताई.
गौरतलब है कि इससे पहले, गुरुवार की देर रात परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा और तुपुडांग गांव में भी जंगली हाथी ने उत्पात मचाया था. हाथी ने गदड़ा निवासी सोमनाथ हांसदा के घर की दीवार तोड़ दी थी और दुखिया मार्डी के सब्जी बागान को रौंदकर दिया था. वहीं, तुपुडांग गांव में भी हाथी ने सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचाया था. ग्रामीणों में वन विभाग की कार्रवाई को लेकर नाराजगी है और उनके अनुसार यदि विभाग ने समय रहते कदम उठाए होते तो इस तरह के नुकसान से बचा जा सकता था.