जमशेदपुर : सीतारामडेरा क्षेत्र में नशे का कारोबार बंद कराने के साथ-साथ एसएसपी प्रभात कुमार की पहल पर शुक्रवार को बस्ती में रोजगार कैंप लगाया गया है. एसएसपी का कहना है कि अगर एक कारोबार समाप्त होता है तो उसे दूसरा मौका दिया जाना चाहिए. इसी क्रम में जेएनएसी और बैंक के अधिकारी कैंप लगाए हुए हैं.
कैंप में 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक के लोन दिए जाएंगे. शुरूआती दौर में लोगों से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिए जा रहे हैं. फार्म भरने के बाद उन्हें जेएनएसी के दफ्तर में जाना होगा. वहां से वे लोन ले सकते हैं. बैंक अधिकारियों में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी के शामिल थे. सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार ने कहा बस्ती के लोग गरीबी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. अब वे अच्छा रोजगार कर सकते हैं.