जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार शाम सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्ग दर्शन में उत्पाद विभाग ने छापामारी की. परसुडीह के करनडीह चौक से अवैध विदेशी शराब भारी मात्रा में जब्त की गई. यह शराब गोवा में सप्लाई होती है. विभाग ने Rooby’s Maharaja Rare Whisky- For sale in Goa) लदे एक Tata SUMO (अंकित रजि नं- JH05F-6732) से अवैध शराब परिवहन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए सूमो को जब्त कर लिया है. वहीं अन्य छापामारी में जुगसलाई रेलवे अंडरपास के पास से एक Honda Activa Scooter से परिवहन किये जा रहे अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया एवं बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला से अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को गिरफ्तार 5 व्यक्तियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
छापामारी में ये हुआ बरामद
1. Rooby’s Maharaja Rare Whisky ( for sale in Goa)(750 ml )अवैध विदेशी शराब- 50 कार्टून- 600 पीस- 450.00 लीटर
2. Kings Gold Whisky 750 ml (for sale in Arunachal Pradesh Only) का 10 बोतल :- 7.500 लीटर*
*कुल अवैध विदेशी शराब- 457.500लीटर
3. एक Tata सूमो वाहन( अंकित रजि नं- JH05F 6732)
4.एक Honda Activa स्कूटर (अंकित रजि नं- JH05CN-1867)
5.अवैध महुआ चुलाई शराब – 25.000 लीटर