जमशेदपुर : टाटा स्टील की ओर से आगामी 5 नवंबर को आयोजित रन-ए-थॉन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसे लेकर प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक्सपो लगाया गया है, जिसका उद्घाटन पूनम चौधरी ने फीता काटकर किया. इस एक्सपो में विभिन्न प्रकार के ब्रांडों के स्टॉल लगाये गए हैं. यह प्रतिभागियों के लिए बेहद मददगार होगा. (नीचे भी पढ़ें)
एक्सपो में शुक्रवार और शनिवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच टी-शर्ट व अन्य सामग्री का वितरण भी किया जाएगा. एक्सपो के दौरान एथलीटों को उन पेसर्स से भी बातचीत करने का मौका मिलेगा, जो दौड़ के दौरान उनके साथ होंगे. इस दौड़ की शुरूआत 5 नवंबर, रविवार की सुबह 6 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की जाएगी. सीएच एरिया से मरीन ड्राइव तक, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होने और वापस लौटने के रूट मैप में चिह्नित सड़कें निर्धारित कार्यक्रम के कारण जनता के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.